उठावने के कार्यक्रम में पहुंचे डेढ़ सौ लोग, दर्ज हुई FIR

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 10, 2020

उज्जैन: महिदपुर रोड स्थित पोरवाल धर्मशाला में रविवार दोपहर उठावने का कार्यक्रम रखा गया था, इस दौरान करीब डेढ़ सौ लोग एकत्रित हो गए। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कलेक्टर ने शादी/ उठावना आदि कार्यक्रम के लिए गाइडलाइन तय की है, आयोजकों ने उल्लंघन करते हुए कहा,” भीड़ एकत्रित की मामले में महिदपुर रोड थाना पुलिस ने आशीष पिता नाथूलाल पोरवाल,आनंद, मनोहर सहित अन्य करीब सौ से डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ 188 में मुकदमा दर्ज किया है।

घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी एम एल चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन कर्ता को नाम दर्ज किया है, साथ ही शामिल होने वाले लोगों के बारे में पूछताछ कर उन्हें भी नाम दर्ज करेंगे और सीसीटीवी की मदद भी ली जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नायब तहसीलदार एवं पटवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे थे ,तथा कार्रवाई के लिए थाने पर रिपोर्ट भी दर्ज करवाई।