CM केजरीवाल की 3 माह में वैक्सीन लगाने की बात पर, मंत्री अश्विनी चौबे का जवाब

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 19, 2021

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है, और सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और दिल्ली ऐसे राज्य है जहां पिछले दो तीन दिन से संक्रमितों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक हुए इस इजाफे को लेकर दोनों राज्य की सरकारे और केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। ऐसे में दिल्ली में बढ़ते कोरोना को लेकर CM केजरीवाल ने कल यानि कि गुरुवार को कहां था कि “दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर हम बारीकी से नजर रखे हुए हैं, और इसकी रोकथाम में सभी कदम उठा रहे हैं।” साथ ही CM केजरीवाल ने कोविड वैक्सीन को लेकर कहा कि-‘अगर केंद्र सरकार नियमों में ढिलाई दे दे तो हम 3 महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा सकते हैं।’

दिल्ली के CM केजरीवाल के तीन माह में कोरोना की वैक्सीन को लगाने को लेकर आज केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने जवाब दिया है, उन्होंने कहा कि-“इस पर हम लोग लगातार काम कर रहे हैं, केंद्र और राज्य सरकारें मिल कर काम कर रही हैं हमारी पूरी तकनीकी टीम इस पर काम कर रही है, हम उनको एडवाइजरी भी जारी कर रहे हैं।”

साथ ही कल CM केजरीवाल ने कहा था कि अब समय आ गया है कि 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगे, और उनकी इस बात का जवाब देते हुए मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि “वैक्सीन पहले किसे लगेगी, इसके मानक एक्सपर्ट तय करते हैं, ये ना तो कोई पॉलिटिशियन तय करते हैं, ना मुख्यमंत्री और ना ही केंद्र के स्वास्थ्य मंत्री।” और आगे उनकी इस बात का जवाब देते हुए कहा कि “पहले फ्रंटलाइन और हेल्थकेयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन तो खत्म करके दिखाइए, हमारी ओर से कहीं कोई कमी नहीं है।”