Omicron का कहर बढ़ा! गुजरात में मिले 2 संक्रमित, नहीं है कोई ट्रेवल हिस्ट्री

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 10, 2021

Omicron : इन दिनों कोरोना के नए वैरिएंट ने लोगों को डरा रखा है। देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट के मरीज सामने आ रहे हैं। हाल ही में खबर मिली है कि गुजरात के जामनगर में कोरोना के नए वैरिएंट के 2 केस सामने आए है। दरअसल, यहां पहले मिले संक्रमित एनआरआई व्यक्ति की पत्नी और साला कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, अब तक गुजरात में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 3 मामले सामने आ चुके हैं। जी हां कुछ दिनों पहले ही जामनगर में एक केस पाया गया था। दरअसल, अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे से लौटा एक शख्स इस वायरस से संक्रमित पाया गया था।

बड़ी बात ये है कि हाल ही में जो दो लोग कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित मिले हैं उन्होंने कही भी ट्रैवल नहीं किया है। लेकिन उसके बाद भी वो दोनों ओमीक्रॉन से संक्रमित पाए गए है। गौरतलब है कि भारत में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 25 केस मिल चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 10, राजस्थान में 9, गुजरात में 3, दिल्ली में 1 और कर्नाटक में दो पाए गए है।