NRA – इस साल से लागु होगा ONE NATION ONE EXAM

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक ख़ुशी की सौगात लेकर NRA यानि की नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी ला रही है, अब से किसी भी सरकारी नौकरी के लिए छात्रों को अलग अलग परीक्षाओ का सामना नहीं करना पड़ेगा और न ही हर परीक्षा के लिए अलग से फॉर्म भरना होगा। बता दे कि केंद्र सरकार ने वन नेशन-वन एग्‍जाम परीक्षा को में मंजूरी दी थी। यह पालिसी इस साल के सितम्बर से लागु होने जा रही है, जिसके अनुसार अब से नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (एनआरए) अलग-अलग विभागों के लिए अलग-अलग परीक्षा की जगह एक ही परीक्षा लेगा।

बता दे कि केंद्र सरकार ने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के साथ ही इसमें RRB, IBPS और SSC का विलय कर दिया था। जिसके बाद वन नेशन ओने एग्जाम नामक इस योजना के अंतर्गत अब इन सभी में नौकरी पाने के लिए पहले अलग अलग एग्‍जाम देना होता था, जो की अब नहीं देना होगा और एक टेस्ट के नंबर के आधार पर इन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

इसी के चलते इस पालिसी के अंतर्गत साल 2021 सितंबर से इन सभी विभागों में नौकरी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्‍ट की व्‍यवस्‍था शुरू हो रही है, और इस टेस्ट में चयनित अभ्यर्थी ही इन परीक्षा के लिए आवेदाब क्र सकता है। इसी संबंध में कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को इसकी घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया क‍ि “फ‍िलहाल सितंबर से स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC), रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा गैर तकनीकी पदों के लिए कराई जाने वाली सभी परीक्षाएं अब एनआरए द्वारा कराई जाएगी। साथ ही आने वाल परीक्षा की जानकारी देते हुए कहा है कि “भवि‍ष्‍य में केंद्र सरकार के अंतर्गत भर्ती की सभी परीक्षाएं एनआरए से कराई जाएंगी”

NRA - इस साल से लागु होगा ONE NATION ONE EXAM

NRA के अनुसार अब सितंबर से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्‍ट सिर्फ टीयर-1 यानी स्क्रीनिंग या शॉर्टलिस्ट तक परीक्षा लेगा, और इसमें चयनित छात्र ही वेकैंसी के लिए होने वाली उच्च स्तरीय परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दे कि यह परीक्षा सीईटी परीक्षा साल में दो बार 12 भाषाओं में आयोजित की जाएगी जिसके लिए आयु सीमा निर्धारित की गयी है न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा मौजूदा नियमों के तहत होगी।

NRA द्वारा आयोजिटी की जाने वाली इन परीक्षाओ की शैक्षिक योग्यता के लिए अलग CET परीक्षा आयोजित होगी। अभी एक ही पाठ्यक्रम पर तीन लेवल यानी 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट स्तर पर परीक्षा आयोजित होगी, और परीक्षा का सिलेबस 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन स्तर के आधार पर ही होगा।