काशी में अब पर्यटकों को एक अलग ही झलक देखने को मिलने वाली है। काशी में अब गंगोत्री क्रूज पर तीन बटुक गंगा आरती करेंगे जिसका आनंद यहां पर मौजूद सभी पर्यटक ले सकेंगे। इस आलीशान क्रूज में न केवल आरती होगी बल्कि इसमें कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे। जिसका आनंद सभी पर्यटक उठाएंगे। इस आलीशान क्रूज में पर्यटक योग भी कर पाएंगे। इसके अलावा इस क्रूज के सबसे ऊपरी भाग में पर्यटकों के लिए सुबह और शाम के समय गंगा आरती की जाएगी ताकि यहां पर्यटक गंगा आरती का लुफ्त उठा सके। यह आरती 1 घंटे तक चलेगी।
क्रूज में मिलेगी खास सुविधाएं
वाराणसी पहुंचे इस आलीशान गंगोत्री क्रूज में सवार सभी पर्यटक यहां से मार्कंडेय महादेव से विंध्यधाम की ओर प्रस्थान करेंगे और यहां का भ्रमण करेंगे। इसके अलावा यहां आने वाले सभी पर्यटक को खास सुविधा देने के लिए इसकी व्यवस्थाएं की जा रही है।
क्रूज में होगी ऑनलाइन बुकिंग
इस क्रूज में जाने वाले यात्रियों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा रखी गई है। यह बुकिंग अगस्त के दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाएगी। इसकी ऑनलाइन बुकिंग अलकनंदा क्रूज लाइन अपनी हम साइड के अलावा टूर ऑपरेटर के माध्यम से बुकिंग करेगी।
रविदास घाट से होगा क्रूज का संचालन
इस आलीशान क्रूज का संचालन रविदास घाट से किया जाएगा। फिलहाल इसे सजाने और संवारने का काम शुरू किया जा चुका है। क्रूज की दीवारों पर सांस्कृतिक धरोहरों और प्रमुख पर्यटक स्थलों की तस्वीर लगाई जाएगी। इसके अलावा पर्यटक स्थलों से संबंधित म्यूरल भी यहां लगाए जाएंगे। इस तरह इस आलीशान क्रूज को तैयार किया जाएगा।