उत्तर प्रदेश में जमीनों की कीमतें छुएंगी आसमान, कई जिलों में बढ़ेगी 20 फ़ीसदी कीमतें

Author Picture
By Priyanka DeshmukhPublished On: August 1, 2025

उत्तर प्रदेश में अब जमीनी खरीदना बहुत महंगा पड़ेगा। हाल ही में नया डीएम सर्किल रेट लागू करने के बाद में जमीनों की कीमतों में तगड़ा उछाल आया है। उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में जमीनों की कीमतों में लगभग 20 फ़ीसदी तक रेट बढ़ाए गए हैं। इसके बाद अब नई दर के हिसाब से बैमाने किए जाएंगे। यह नया डीएम सर्किल रेट आज से यानी कि शुक्रवार के दिन से प्रभावित हो चुका है। इसके बाद अब उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सभी गांव और शहरों में इसके साथ ही सभी इलाकों में जमीन की कीमतों में लगभग 20% तक कीमत में वृद्धि की गई है।


नई दरें हुई लागू

हाल ही में जमीन की कीमतों को लेकर एडीएम राजस्व और वित्त संतोष कुमार सिंह का कहना है कि बृहस्पतिवार को जो बैनामें हुए हैं वह पुरानी दरें के मुताबिक ही हुए लेकिन अब अगस्त में बढ़ी हुई दरों के साथ ही बैमाने किए जाएंगे। इससे कम पर ना तो स्टांप बनेगा और नहीं जमीनों की बिक्री होगी। जहां फाल्तूनगंज में 1000 वर्ग फीट के जमीन की कीमत 59 लाख रुपए थी वह अब 70 लाख रुपए कर दी गई है। इस प्रकार सभी जमीनों की कीमतें बढ़ चुकी है अब नई दरों पर ही जमीनों की बिक्री होगी।

रोड वाली जमीनों की कीमतों में भी वृद्धि

100 फीट रोड से जुड़ी हुई जितने भी जमीन है उन सभी जमीनों की कीमतों में भी वृद्धि हुई है। अब तक शेरपुर वह तुलापुर में 1000 वर्ग फीट की जमीन 39 लाख रुपए में बिक रही थी वहीं अब 40 लाख रुपए में बेची जाएगी।

1000 वर्ग फीट की जमीनों की भी कीमत बढ़ी

पहले जहां 1000 वर्ग फीट की जमीन कम कीमत में बेची जाती थी। वहीं अब उन जमीनों की कीमतें बढ़ा दी गई है। अब जमीन बड़ी हुई दरों के हिसाब से बेची जाएगी। पहले जहां कलेक्ट्रेट चौराहे के ऑफीसर्स हॉस्टल तक जमीन 59 लाख में बेची जा रही थी वहीं जमीन है नई दरों के हिसाब से 70 लाख रुपए में बेची जाएगी।