अब कोरोना का इलाज करेगी ये कैप्सूल, ट्रायल का तीसरा फेज हुआ पूरा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 29, 2021
Corona

नई दिल्ली: दवा बनाने वाली कंपनी ऑप्टिमस फार्मा (Optimus Pharma) ने गुरुवार को कोरोना (Corona) से बचाव के लिए मोलनुपिरावीर ओरल कैप्सूल का तीसरा तेज सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीजीएचएस और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से इसी साल 18 मई को कंपनी को यह परिक्षण करने के लिए अनुमति मिली थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परिक्षण के पांचवे दिन के अनुसार, आरटी-पीसीआर करीब 78.4 प्रतिशत लोगों में नेगेटिव पाया गया था. लेकिन वहीं प्लेसिबो समूह में इसकी संख्या 48.2 प्रतिशत थी. ऑप्टिमस फार्मा के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डी. श्रीनिवास रेड्डी ने कहा, “हमारा उद्देश्य COVID-19 के लिए एक अत्याधुनिक और किफायती इलाज का विकल्प विकसित करना और न्यूनतम समय में बीमारी को बेअसर करना है.”