अब देश में वायु सेना की मदद से पहुंचेगी वैक्सीन, ऐसे ले सकेंगे मदद

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 7, 2021

नई दिल्ली: देश में कोरोना वैक्सीन को मंज़ूरी मिलने के बाद भारत सरकार ने वेक्सिनेशन की तैयारी में जुट चुकी हैं । जिसके चलते प्रदेश के कई बड़े जिलों को पहले प्राथमिकता दी गयी हैं, लेकिन बहुत से प्रदेशों में कई ऐसे इलाके है जहां वैक्सीन को पहुंचाना इतना आसान नहीं है,इन सभी दूर दराज इलाकों में कोरोना वैक्सीन को पहुँचाने के लिए प्रशासन भारतीय वायु सेना की मदद ले सकती है।

मिली जानकारी के अनुसार, देश के दूरस्थ इलाकों  में वैक्सीन को पहुँचाने के लिए भारतीय सेना के सी -130 जे और एंटोनोव -32 मालवाहक विमानों सहित वायु सेना के परिवहन विमान का इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीन निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं ने वैक्सीन टीके के परिवहन के दौरान वांछित तापमान बनाए रखने के लिए विशेष कंटेनरों को तैयार किया गया है। फिलहाल हिमाचल प्रदेश और लदाख जैसे  इलाकों में भारतीय वायु सेना के विशेष सैन्य हवाई विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा।

यदि आवश्यक हुआ तो बल दूरस्थ  इलाकों में वैक्सीन को पहुँचाने के लिए सेना के हेलीकाप्टर का भी उपयोग कर सकती है। फिलहाल वैक्सीन के परिवहन पर चर्चा अभी भी चल रही है और विवरण को अंतिम रूप दिया जा रहा है साथ ही सशस्त्र बलों ने अपने कर्मियों को टीका लगाने के लिए अस्पतालों की पहचान की है।