अब झारखंड में हुआ लॉकडाउन का ऐलान, 22 से 29 अप्रैल तक होगी पाबंदी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 20, 2021

रांची: कोरोना चेन को तोड़ने के लिए झारखंड सरकार ने एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है, उसके मुताबिक सरकार 22 अप्रैल की शाम से 29 अप्रैल की शाम तक यानी 7 दिन के लॉनडाउन लगा सकती है. इसे सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कुछ देर में इसकी औपचारिक घोषणा कर सकते हैं.


इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीएम आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सहित कई अधिकारी शरीक हुए. सूत्रों के मुताबिक बैठक में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. जिसकी घोषणा कुछ देर बाद सीएम खुद कर सकते हैं.

बता दें कि दो दिन पहले हुई सर्वदलीय बैठक में जेएमएम और बीजेपी ने लॉकडाउन की वकालत की थी. बाद में कांग्रेस की तरफ से भी ये मांग सामने आई. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने फोन पर बातकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लॉकडाउन की जरूरत पर जोर दिया.