सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की कमाई पर अब इनकम टैक्स का पहरा, हर लाइक्स-डील की चुकानी होगी इतनी कीमत

Author Picture
By Raj RathorePublished On: September 5, 2025

सरकार ने सोशल मीडिया पर रील और ब्रांड प्रमोशन से कमाई करने वाले इन्फ्लुएंसर्स पर टैक्स लगाने का बड़ा कदम उठाया है। अब आपके हर लाइक, व्यू और ब्रांड डील से होने वाली कमाई पर टैक्स वसूला जाएगा। आयकर विभाग ने इसके लिए नया प्रोफेशनल कोड 16021 लागू किया है। इस नियम के लागू होते ही मध्यप्रदेश के 300 से अधिक कंटेंट क्रिएटर्स आयकर विभाग की निगरानी में आ गए हैं।


अब सिर्फ TDS नहीं, भरना होगा इनकम टैक्स रिटर्न

अभी तक कंपनियां सोशल मीडिया क्रिएटर्स की पेमेंट से केवल टीडीएस (TDS) काटती थीं, लेकिन अब उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरना अनिवार्य कर दिया गया है। टैक्स एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्रदेश में ऐसे करीब 2 हजार इन्फ्लुएंसर्स हैं, जो ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया एक्टिविटीज से अच्छी कमाई करते हैं। सीए पंकज शर्मा ने बताया कि डिजिटल दौर में यह बदलाव जरूरी हो गया था, ताकि टैक्स नियम स्पष्ट और पारदर्शी हों।

ITR-3 और ITR-4 फॉर्म में करनी होगी एंट्री

नए प्रोफेशनल कोड के तहत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को ब्रांड प्रमोशन, प्रोडक्ट सेलिंग या कंटेंट क्रिएशन से हुई आय को सीधे ITR-3 या ITR-4 फॉर्म में दर्ज करना होगा। यदि कोई क्रिएटर धारा 44ADA के तहत टैक्स छूट लेना चाहता है, तो उसे ITR-4 फॉर्म भरना होगा।
• यदि वार्षिक आय 50 लाख रुपए से कम है, तो 50% आय यानी 25 लाख रुपए पर टैक्स लगेगा।
• वहीं, जिनकी कमाई 50 लाख रुपए से ज्यादा है, उन्हें पूरी आय का ऑडिट भी कराना होगा और निर्धारित टैक्स चुकाना होगा।

अब तक आय का स्रोत ट्रैक करना मुश्किल

अब तक कई इन्फ्लुएंसर अपनी कमाई को अन्य प्रोफेशनल कैटेगरी में दर्ज कर देते थे। इस वजह से आयकर विभाग को उनकी कमाई का सही स्रोत पता नहीं चलता था। लेकिन नए प्रोफेशनल कोड से अब यह साफ हो जाएगा कि किसने सोशल मीडिया से कितनी कमाई की। आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में देश में लगभग 10 लाख इन्फ्लुएंसर थे, जो 2024 में बढ़कर 40 लाख से अधिक हो गए।

देश के बड़े इन्फ्लुएंसर्स

भारत में कई इन्फ्लुएंसर न सिर्फ करोड़ों फॉलोअर्स रखते हैं बल्कि ब्रांड डील्स से मोटी कमाई भी करते हैं।
• कैरी मिनाटी – 21.3 मिलियन फॉलोअर्स
• भुवन बाम – 20.8 मिलियन
• अमित भड़ाना – 9.8 मिलियन
• प्रजकता कोली – 8.8 मिलियन
• जाकिर खान – 7.8 मिलियन

एमपी के टॉप सोशल मीडिया स्टार्स

मध्यप्रदेश के भी कई इन्फ्लुएंसर तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं और करोड़ों की फैन फॉलोइंग रखते हैं।
• पायल धरे – 4 मिलियन फॉलोअर्स
• नमन देशमुख – 3.6 मिलियन
• ऋत्विक धनजानी – 3 मिलियन
• तान्या मित्तल – 2.8 मिलियन