नई दिल्ली- सोमवार को सरकार द्वारा टिक-टॉक समेत अन्य 59 एप्प्स को बैन करने का फैसला लिया गया था| जिसके बाद से न तो कोई एप प्लेस्टोर से इनस्टॉल हो रहे थे और न ही किसी अन्य माध्यम से फ़ोन में आ रहे थे| हालांकि जिसके मोबाइल में एप इनस्टॉल था वो उसे चला पा रहे थे लेकिन मंगलवार दोपहर से टिक-टॉक अब फ़ोन में भी चलना बंद हो गया है|
अब फ़ोन में भी नहीं चलेगा टिक-टॉक
Akanksha
Published on: