अब दिल्ली पर हुआ ब्लैक फंगस का अटैक, कोरोना संक्रमित की हुई मौत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 19, 2021

नई दिल्ली: देश इस समय कोरोना की महामारी से जूझ रहा है. कई राज्यों कोरोना की वजह से लॉकडाउन लागू है. इसी बीच ब्लैक फंगस की बीमारी ने अपनी रफ़्तार पकड़ ली है और कई राज्यों में अटैक करना शुरू कर दिया है. वहीं हाल ही में दिल्ली में ब्लैक फंगस का पहला मामला दर्ज किया गया है. इस बीमारी की वजह से एक व्यक्ति की जान चली गई है. दिल्ली के मशहूर मूलचंद अस्पताल में 16 मई को ये मामला आया.

बता दें कि, इसकी जानकारी मूलचंद अस्पताल के डॉ. भगवान मंत्री ने इस बारे में पूरी जानकारी दी है. डॉ. भगवान के ने बताया कि, “मेरठ का रहने वाला 37 साल का एक व्यक्ति जो कोरोना पॉजिटिव था, उसमें ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए थे. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसका इलाज घर में चल रहा था, उसे हाई ब्लड शुगर था.”

डॉक्टर ने बताया कि, “जब 16 मई को मरीज को मूलचंद अस्पताल में लाया गया, तो उसकी आंखों में सूजन थी और चेहरा भी सूजा हुआ था. मरीज की आंखें लाल थी, साथ ही उसकी नाक में से भी खून बहने की शिकायत थी. जब सभी टेस्ट किए गए, तो ब्लैक फंगस की बात सामने आई और उसके बाद सर्जरी को प्लान किया गया. सर्जरी और अन्य कोशिशों के बाद मरीज को कार्डिएक अरेस्ट हुआ और उसे बचाया नहीं जा सका.”