मैं डोनाल्ड ट्रंप की तरह नहीं, जनता को कष्ट सहते नहीं देख सकता : सीएम ठाकरे

Akanksha
Published:

मुंबई: हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा है कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह नहीं हैं और अपनी आंखों के सामने जनता को कष्ट सहते नहीं देख सकते। शिवसेना के मुखपत्र सामना के लिए उद्धव ठाकरे का ये इंटरव्यू पार्टी सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने लिया है।

एक इंटरव्यू के दौरान सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि ढील तो दी जा रही है। लेकिन लॉकडाउन अब भी लगा हुआ है। हम धीरे-धीरे छूट दे रहे हैं और अलग-अलग सेक्टर को एक-एक कर खोल रहे हैं। सीएम ठाकरे ने कहा कि कोरोना संकट के बीच परीक्षाएं क्यों नहीं आयोजित कराई जा सकती हैं।हालांकि आदित्य ठाकरे ने कॉलेजों की फाइनल ईयर की परीक्षाएं कराने के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया है। आदित्य ठाकरे राज्य में मंत्री भी हैं।

साथ ही अगर बात की जाये कोरोना की तो महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य है। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा आकड़े है। बता दे कि राज्य में 3 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है लेकिन अन्य जिलों में रफ्तार तेज हुई है।