किसान आंदोलन के चलते उत्तर रेलवे को हुआ करोड़ों का नुकसान, महाप्रबंधक ने दी जानकारी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 15, 2020

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है। जिसके चलते मंगलवार को महाप्रबंधक आशुतोष गंगाल ने बताया कि, किसान के भारी विरोध प्रदर्शन के कारण उत्तर रेलवे को 2000-2400 करोड़ रुपये के नुकसान का सामना करना पड़ा है।

रेलवे के अनुसार, किसान आंदोलन के चलते 1000 से ज्यादा ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल करना पड़ा है जिससे करीब 200 ट्रेनों के रूट को बदलकर चलाना पड़ा है। पहले पंजाब और फिर अब दिल्ली के अलग-अलग सीमाओं पर किसान आंदोलन ने लाखों रेल यात्री को बुरी तरह प्रभावित किया है। उन्होंने बताया कि, 22 सितंबर से ही किसान पंजाब में ट्रेन नहीं चलने दे रहे हैंष इसकी वजह से अब तक 1370 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द करनी पड़ी हैं जिससे रेलवे को भारी नुकसान हो रहा है।