इंदौर में लॉक डाउन के हालात नहीं, ईद और राखी जैसे त्यौहार हमारे लिए चुनौती : मनीष सिंह

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 23, 2020
manish singh

इंदौर : महामारी के दुष्प्रभाव,आने वाले त्यौहार और व्यापारियों के बीच रोजगार के प्रति बढ़ते मानसिक दबाव के बीच कलेक्टर मनीष सिंह ने बढ़ाया हौंसला, लॉक डाउन की संभावनाओं पर भी कही बड़ी बात। कहा फिलहाल शहर में लॉक डाउन के हालात नहीं लेकिन लॉक डाउन पर फैसला जनता की जागरूकता पर निर्भर । पॉजिटिव केस कम निकले तो हम निश्चित रूप से व्यापारिक क्षेत्रों में छूट का दायरा भी बढ़ाएंगे।

ठेले संचालकों पर कार्रवाई को लेकर भी कलेक्टर ने इस वर्ग के प्रति जताई सहानभूति।  कहा हम चाहते है कि सभी का रोजगार आसानी के साथ चले लेकिन इस दौर में भीड़ के हालातों को नजरअंदाज करना भी संभव नहीं। एक से डेढ़ महीने में कोविड-19 पर नियंत्रण के आसार है। इसलिए सभी को सहयोग और संयम से काम लेना चाहिए । नगर निगम को भी संयम बरतने की सलाह दी गई है।  ईद और राखी जैसे बड़े त्यौहार को चुनौती।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि ईद और राखी जैसे त्यौहार हमारे लिए चुनौती। जनता शहर की बेहतरी के लिए इस साल सादगी के साथ मनाए त्यौहार। वरना पर्वों पर बरती जाने वाली लापरवाही बढ़ा सकती है पॉजिटिव केस ।  कोरोना महामारी पर भारी पड़ते राजनीतिक आयोजन पर भी कलेक्टर ने राजनेताओं से मांगा सहयोग। कहा कोविड से बचाव सम्बंधी गाइड लाइन के पालन में राजनेताओं से आदर्श स्थापित करने की अपेक्षा है। सामूहिक सहयोग से ही महामारी पर पा सकेंगे नियंत्रण।