पूर्व राष्ट्रपति की तबियत में नहीं हुआ कोई सुधार, वेंटिलेटर सपोर्ट पर स्थिर

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर है, पूर्व राष्ट्रपति के हृदय की स्थिति स्थिर है, वह अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। वही सेना के अस्‍पताल की ओर से जारी बुलेटिन में बताया कि प्रणब मुखर्जी की स्थिति आज सुबह भी पहले की तरह ही बनी हुई है। बता दे कि 10 अगस्त को प्रणब मुखर्जी को दिल्ली छावनी स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी हुई थी। इसके साथ ही उनकी कोरोना से संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई। जिसके बाद उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया, जिसका इलाज अभी जारी है।

वही अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा कि, ” प्रणब मुखर्जी की चिकित्सकीय हालत वैसी ही बनी हुई है। उनके फेफड़ों में संक्रमण का इलाज किया जा रहा है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनके महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मानकों पर नजर रखी जा रही है और उनके हृदय के काम करने की स्थिति स्थिर है।”

बता दे कि इससे पहले मुखर्जी ने ट्वीट किया कि वे अन्य कारणों से अस्पताल गये थे, जहां उनके कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई।