बिहार के मोतिहारी (Motihari) में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, हिरासत में PFI के 3 संधिग्ध, पूछताछ जारी

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: February 4, 2023

Motihari। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पटना और रांची की टीम ने शनिवार सुबह बिहार के मोतिहारी जिले के चकिया थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। मोतिहारी में NIA की टीम छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि NIA की टीम ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। जिला पुलिस के सहयोग से एनआईए ने चकिया के कुअवां गांव में छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर को नुकसान पहुंचाने की साजिश की सूचना पर पटना NIA की टीम ने मोतिहारी में छापेमारी कर कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनका लिंक प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से होने की बात सामने आ रही है। हालांकि, एनआईए की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है की किस मामले में कार्रवाई की है।

Also Read – राहुल गांधी ने PM मोदी को पत्र लिखकर की यह अपील, कहा- मैंने उन्हें भरोसा दिया है कि…

बताया जा रहा है कि NIA की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से चकिया में छापेमारी की है। बता दें कि विगत 31 जनवरी को ‘अयोध्या में बाबरी मस्जिद नहीं, तो श्रीराम मंदिर भी नहीं’ होने की बात कहते हुए श्रीराम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गयी थी। इसके बाद बीती रात NIA पटना की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग छापेमारी की।

अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर को उड़ाने की धमकी के बाद इसका बिहार कनेक्शन सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि बिहार से निर्माणाधीन अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की साजिश रची जा रही थी। बताया जा रहा है कि, हिरासत में लिए गए लोगों में PFI का सरगना रेयाज मारूफ भी शामिल है।