राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने PM मोदी को पत्र लिखकर की यह अपील, कहा- मैंने उन्हें भरोसा दिया है कि…

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चिट्ठी लिखी है। बता दे कि राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर PM मोदी को चिट्ठी लिखी है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने PM पीएम के सामने घाटी से विस्थापितों की दुर्दशा के मुद्दे को उठाया है।

राहुल गांधी ने लिखा कि ‘प्रधानमंत्री जी, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मिलकर अपने दुखद हालात बताए। आतंकियों की टारगेटेड किलिंग के शिकार कश्मीरी पंडितों को बिना सुरक्षा गारंटी घाटी में जाने के लिए विवश करना निर्दयी कदम है। आशा है, आप इस विषय में उचित कदम उठाएंगे।’

Also Read – रियो ओलिंपिक में इतिहास रचने वाली दीपा कर्माकर को बड़ा झटका, ITA ने लगाया 21 महीने का बैन, बताई ये वजह

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह दावा भी किया कि कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के प्रति जम्मू-कश्मीर प्रशासन का रवैया असंवेदनशील है। उन्होंने दावा किया कि सरकारी अधिकारी कश्मीरी पंडितों पर घाटी में काम करने के लिए दबाव बना रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने कश्मीरी पंडित भाइयों-बहनों को भरोसा दिया है कि उनकी चिंताओं व मांगों को आप तक पहुंचाने का पूरा प्रयास करूंगा। मुझे उम्मीद है कि यह सूचना मिलते ही आप इस बारे में उचित कदम उठाएंगे।’

राहुल गांधी ने लिखा है कि इन हालातों में सुरक्षा और सलामती की पक्की गारंटी के बिना उन्हें घाटी में काम पर जाने के लिए मजबूर करना एक निर्दयी कदम है। इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान कश्मीर घाटी से विस्थापित कश्मीरी पंडित समुदाय की पीड़ा की ओर खींचना चाहता हूं। आतंकियों द्वारा हाल में कश्मीरी पंडितों व अन्य लोगों की लगातार की जा रही टारगेटेड हत्याओं ने घाटी में डर और निराशा का माहौल बना दिया है।

Also Read – इंदौर नगर निगम डिजिटल की ओर अग्रसर, 29 गांवों का होगा संपूर्ण विकास – महापौर भार्गव