सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक की कोविड वैक्सीन के प्रयोग को नकारने वाली खबर फर्जी: स्वास्थ्य मंत्रालय

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 9, 2020
corona vaccine

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण का आंकड़े भले भी बढ़ रहे हो, लेकिन अब भारत में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक कोरोना को खत्म करने के लिए वैक्सीन तैयार कर रहे हैं। वही, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बात से इनकार किया है कि अपर्याप्त आंकड़ों के कारण सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक के आपातकालीन वैक्सीन उपयोग के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया है।

सूत्रों की मानें तो, “वर्तमान में उपलब्ध अपर्याप्त सुरक्षा और दक्षता के आंकड़ों के कारण दोनों प्रस्तावों को मंजूरी नहीं दी गई है। दोनों से कुछ डेटा मांगा गया है।” दरअसल, बुधवार को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

मंत्रालय का कहना है कि, सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन प्रयोग को मना करने से संबंधी खबर पूरी तरह से फर्जी है। आपको बता दें कि, भारत में तीन दवा कंपनियों ने नियामक एजेंसी से कोविड टीके के आपात इस्तेमाल की अनुमति मांगी है। इसी कड़ी में, बुधवार को नई दिल्ली से 64 देशों के राजनयिक हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक और बायोलाजिकल ई लिमिटेड का दौरा करने पहुंचे।

वही, भारत बायोटेक के अधिकारियों ने राजदूतों को लैब का टूर कराया और कोविड वैक्सीन के डिवेलपमेंट के बारे में जानकारी दी। बता दे कि, देश में तीन दवा निर्माता कंपनियां कोरोना वायरस का टीका विकसित कर रही हैं।