New Zealand और Australia में नए साल का आगाज, हुई धमाकेदार आतिशबाजी

Akanksha
Published:

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड ने सबसे पहले साल 2020 को अलविदा बोल दिया है, और 2021 का नई उम्मीदों के साथ स्वागत किया है। इस दौरान जोरदार आतिशबाजी भी देखने को मिली।

वही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते नए साल का जश्न इस बार कुछ अलग अंदाज में मनाया गया। इस बार ज्यादातर लोग अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए साल का स्वागत कर रहे हैं। साथ ही नए साल से लोगों को उम्मीद है कि नया साल 2020 में महामारी बनकर सामने आईं परेशानियों से छुटकारा दिलाएगा और सब कुछ पहले जैसा सामान्य हो जाएगा।

वही दूसरी और साल 2021 के स्वागत के लिए भारत में अभी भी रात के 12 बजने का इंजतार किया जा रहा है।

बता दे कि, दुनिया में सबसे पहले नए साल का स्वागत समोआ (Samoa) और क्रिसमस आइलैंड (Christmas Island)/किरीबैती (Kiribati) में किया गया। यहां भारतीय समयानुसार 31 दिसंबर की शाम 3:30 बजे नया साल शुरू हो चुका है। इसके बाद न्यूजीलैंड (New Zealand), रूस (Russia) के कुछ हिस्सों और ऑस्ट्रेलिया (Australia) में नए साल किया गया।