ओडीसा सरकार की नई पहल, CM नवीन पटनायक ने ‘ऑर्गन डोनेट’ करने वालों को राजकीय सम्मान देने की घोषणा

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 16, 2024

अंग दान करने वालें लोगों को लेकर ओडीसा सरकार ने नई पहल शरू की है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा करते हुए कहा कि जो लोग अपने अंगों का दान करके दूसरों की जान बचाते हैं, उनके अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किए जाएंगे. इस फैसले का उद्देश्य बताते हुए कहा कि, इस पहल से अंगदान को बढ़ावा देने और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने में मदद मिलेगी.

सीएम ने घोषणा करते हुए कहा, कि जो लोग मृत्यु के बाद अपने अंगों का दान करके दूसरों को जीवनदान देते हैं, वे सच्चे नायक हैं. उनका बलिदान अमूल्य है और समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा. इतना ही नही सीएम ने कहा कि राजकीय सम्मान देकर हम उनके त्याग को सम्मानित करना चाहते हैं और साथ ही समाज में अंगदान को प्रोत्साहित करना चाहते हैं.

आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में अंगदान की बात कही थी. पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में कहा था कि हमारे बीच ही कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो जीवन के अंत के बाद भी समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाते हैं और इसके लिए उनका माध्यम अंगदान होता है. साथ ही कहा था कि आज देश में बहुत से संगठन भी इस दिशा में बहुत प्रेरक प्रयास कर रहे हैं.

हालांकि राजकीय सम्मान में क्या शामिल होगा, इसका अभी तक औपचारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है. जानकारी के अनुसार संभव है कि इसमें सरकारी प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार, पुलिस की सलामी और शहीदों को दिए जाने वाले अन्य सम्मान शामिल हों.

गौरतलब है कि यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब देश में अंगदान की दर काफी कम है. कई लोगों में अंगदान को लेकर गलतफहमियां हैं, जिस वजह से वे अंगदान करने से हिचकते हैं. सरकार की इस पहल से लोगों में अंगदान को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और यह एक नेक काम के रूप में देखा जाएगा.