MP में बनाया जाएगा नया जुआं एक्ट, चिटफंड में डूबा पैसा लौटाने के लिए बनेगा पुलिस का विशेष सेल, CM शिवराज ने की घोषणा

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: April 19, 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल सक्रिय नजर आ रहे हैं। एक तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार कई बड़े एलान करके सभी को साधने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में नया जुआं अधिनियम बनाने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया है कि, मध्यप्रदेश में नया जुआं एक्ट बनाया जाएगा। नए कानून से ऑनलाइन गैम्बलिंग और बैटिंग को रेगुलेट किया जा सकेगा। सरकार जुआ एक्ट में बदलाव करेगी। कानून में संशोधन कर आनलाइन गेम को भी इसमें जोड़ा जाएगा। नए कानून के जरिये ऑनलाइन गैम्बलिंग और बैटिंग को रेगुलेट किया जाएगा।

Also Read – कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी-CM शिवराज समेत इन 40 नेताओं के नाम शामिल

CM शिवराज ने जानकारी देते हुए बताया कि एक और बड़ा फैसला राज्य सरकार ने किया है। इसके तहत चिटफंड स्कीम्स के नाम पर ठगी का शिकार होने वाले लोगों को राहत दी जाएगी। चिटफंड स्कीम के नाम पर ठगी करने वाली कंपनियों से लोगों का पैसा वापस दिलाने के लिए पुलिस की स्पेशल सेल गठित की जाएगी। बुधवार को कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जुआ एक्ट में बदलाव के निर्देश दिए हैं।