MP

New Delhi: भारी बारिश से नुकसान होने की आशंका, लोगों को नहीं मिल रही राहत

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: September 2, 2021
delhi rain

नई दिल्ली: देशभर में कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से बारिश लगातार चल रही हैं। वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर देश के कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं गुरुवार को तेज बारिश के चलते नई दिल्ली में रहने वाले लोगों को राहत नहीं मिल रही हैं। वहीं बता दें भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया था। वहीं राजधानी की कई पॉश कॉलोनियां भी डूब गई थीं।

मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली और उससे सटे इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों में बारिश शुरू भी हो गई है और कई इलाकों में पानी भर जाने से काफी परेशानियां हो रही हैं। बता दें गुरुवार को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में अगले दो घंटों में गरज-चमक से साथ हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान है।

New Delhi: भारी बारिश से नुकसान होने की आशंका, लोगों को नहीं मिल रही राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर (लोनी देहार, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, इंदिरापुरम), मोदीनगर, बागपत, खेकरा (यूपी) में मध्यम से भारी बारिश हो सकती हैं। वहीं, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर (दिल्ली-एनसीआर), हिसार, गन्नौर (हरियाणा) और दौराला, मेरठ, किठोर, गढ़मुक्तेश्वर (यूपी) में अगले दो घंटे में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। वहीं भरी बारिश से नुकसान होने की भी आशंका जताई जा रही हैं।