नेटफ्लिक्स ने भारत में भी बंद किया पासवर्ड शेयरिंग, अब आईपी एड्रेस के जरिए होगी ट्रैकिंग, हर 7 दिन में होगा वेरिफिकेशन

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 20, 2023

नई दिल्ली। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने भारतीय यूजर्स के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब आप अपना नेटफ्लिक्स अकाउंट घर के अलावा बाहर के लोगों में साथ शेयर नहीं कर सकते। नेटफ्लिक्स ने भारत में पासवर्ड शेयरिंग को आज से बंद करने का फैसला लिया है। अगर आप पासवर्ड शेयर करते हैं, तो आपको उसके लिए अलग से चार्ज देना होगा।

नेटफ्लिक्स ने कहा है कि अब भारत के लिए भी पासवर्ड शेयरिंग पर पाबंदी लगाई जाएगी। इतना ही नहीं इसकी शुरुआत भी आज ही से हो गई है। कंपनी ने भारत में भी पासवर्ड शेयरिंग को बंद कर दिया है। OTT प्लेटफॉर्म की ओर से ये कदम अचानक उठाया गया है। Netflix ने इस तरह का फैसला अमेरिका समेत कई देशों में लिया है और आज से भारत में भी शुरू हो गया है।

नेटफ्लिक्स ने भारत में भी बंद किया पासवर्ड शेयरिंग, अब आईपी एड्रेस के जरिए होगी ट्रैकिंग, हर 7 दिन में होगा वेरिफिकेशन

जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने लगातार हो रहे घाटे को देखते हुए पासवर्ड शेयरिंग बंद करने का फैसला किया है। यही वजह है कि पासवर्ड शेयरिंग सिस्टम बंद किया जा रहा है। इससे पहले नेटफ्लिक्स ने इस साल मई में 100 देशों में पासवर्ड शेयरिंग ऑप्शन को प्रतिबंधित कर दिया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, भारत में Netflix के प्लान की शुरुआती कीमत 149 रुपये है। टॉप प्लान की कीमत 649 रुपये है।