नई दिल्ली: जहां भारत-चीन के बीच अभी थोड़ी नरमी बनी है वही दूसरी ओर नेपाल भारत के विरुद्ध लगातार ऐसी हरकत कर रहा है जिससे भारत-नेपाल के बीच तनाव और बढ़ सकता है| आपको बता दे कि नेपाल की पुलिस ने बिहार के सीतामढ़ी में भारतीय क्षेत्र में हो रहे सड़क निर्माण के काम को रोक दिया है| इसके पहले नेपाल ने इंजीनियरों को बांध की मरम्मत करने से रोका था| दरअसल नेपाल की पुलिस ने सीतामढ़ी में भिठ्ठामोड़ सीमा के पास बन रही सड़क के काम को रोक दिया और उसे आपका बताने का दावा किया| नेपाल की पुलिस का यह दावा है कि ये जमीन उनके देश की है इसलिए भारत यहां कोई निर्माण नहीं कर सकता|
एसएसबी के अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि नेपाल की पुलिस ने सड़क निर्माण पर आपत्ति जताते हुए काम को रोक दिया| हालांकि उन्होंने कहा की बातचीत के बाद भी मसले का कोई हल नहीं निकल पाया है| साथ ही भिठ्ठा थाने के प्रभारी ने कहा कि बातचीत की पहल के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है और इसकी जानकारी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है|
चीन के बाद नेपाल बना मुसीबत, बढ़ा तनाव
Akanksha
Updated on: