CM सचिवालय में पदस्थ नीरज वशिष्ठ के पिताजी का निधन, इस जगह होगा अंतिम संस्कार

Mohit
Published:

देशभर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन देश में तीन लाख के पार नए संक्रमित पाए जा रहे हैं. जबकि कई और इस संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा रहे हैं. हाल ही की ख़बरों के मुताबिक, मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ नीरज वशिष्ठ के पिताजी का भी निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार भदभदा विश्राम घाट पर होगा।

वहीं, देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से अपनी रफ़्तार पकड़ रहा है. हर दिन कोरोना के नए मरीज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. हालात ये हैं कि अस्‍पतालों में बेड कम पड़ गए हैं और मरीज एक एक बेड के इंतजार में अपना दम तोड़ते दिखाई दे रहे हैं. वहीं बुधवार को एक बार फिर देशभर में रिकॉर्ड 3.80 लाख मरीज सामने आए जबकि 3,646 लोगों की मौत हो गई.