मोदी 3.0 बजट में NDA सहयोगी हुए मालामाल, बिहार-आंध्र को मिली करोड़ों की सौगात

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: July 23, 2024

मोदी 3.0 का पहला बजट आज पेश हो रहा है। जिसे लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में पूर्ण बजट पेश कर रही हैं. यह उनका लगातार 7वां बजट है. इस बजट में एनडीए के प्रमुख सहयोगियों को सरकार ने मालामाल कर दिया है। स्पेशल स्टेटस का दर्जा ना देने के बावजूद बजट में इन राज्यों के लिए पिटारा खोला गया है।

बिहार और आंध्र के लिए विशेष प्रावधान
बता दें बिहार में सड़क प्रोजेक्ट के लिए 26 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया है. बिहार में 21 हजार करोड़ के पॉवर प्लांट का भी ऐलान किया गया है. इसके अलावा बिहार को वित्तीय सहायता मिलेगी. आंध्रप्रदेश को लगभग 15 हजार करोड़ का पैकेज मिलेगा.

आंध्र को अतिरिक्त आर्थिक मदद का ऐलान
साथ ही निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में आंध्र प्रदेश को अतिरिक्त आर्थिक मदद का ऐलान किया है. गौरतलब है ये राज्य एनडीए सहयोगी है। मोदी सरकार में किंग मेकर की भूमिका निभायी है।