ड्रग्स केस में अब कॉमेडियन भारती सिंह पर NCB का शिकंजा, हिरासत में दंपती

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 21, 2020

मुंबई। शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के मुंबई स्थित फ्लैट पर छापा मारकर गांजा जब्त किया है। जिसके बाद दंपती को हिरासत में लिया गया है। साथ ही NCB ने अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा सहित तीन अलग-अलग स्थानों पर भी छापे मारे।

NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि, भारती और उनके पति को एनसीबी ने मादक पदार्थों के सेवन के बारे में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दोनों को आगे की जांच के लिए एनसीबी अपने जोनल कार्यालय लेकर गई है। मिली जानकारी के अनुसार, NCB की गिरफ्त में आए एक ड्रग पैडलर की निशानदेही पर भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के घर पर छापेमारी की गई। घर छापामारी में संदिग्ध पदार्थ मिले, जो गांजा माना जा रहा है।

मालुम हो कि, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी लगातार ड्रग एंगल से जांच कर रही है और साथ ही छापेमारी भी कर रही है। जिसके चलते ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी का शिकंजा बॉलीवुड सितारों पर कसता ही जा रहा है। बता दे कि, इससे पहले, शुक्रवार को ड्रग्स केस में अभिनेता अर्जुन रामपाल एनसीबी के ऑफिस पहुंचे, जहां उनसे ड्रग्स केस में घंटों पूछताछ हुई। अर्जुन से पहले उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से दो दिनों तक पूछताछ की गई थी। बाद में अदालत में अर्जुन रामपाल के दोस्त पॉल बरटेल को पेश किया गया, जहां से बार्टेल को 25 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।