Nawab Malik: नवाब मलिक का दाऊद कनेक्शन पर बड़ा बयान, बोले- ‘BJP नेताओं पर लीगल एक्शन…’

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: November 16, 2024

Nawab Malik : एनसीपी के अजित पवार गुट के नेता नवाब मलिक ने बीजेपी द्वारा लगाए गए दाऊद इब्राहिम के साथ उनके कथित कनेक्शन के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग उन्हें इस तरह के आरोपों में घसीट रहे हैं, वे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का सामना करेंगे। मलिक ने यह भी कहा कि अगर इन झूठे आरोपों को लगाने वाले लोग माफी नहीं मांगते, तो उनके वकील उन पर कानूनी कार्रवाई करेंगे, चाहे वे कितने भी बड़े नेता क्यों न हों।


BJP के विरोध के बावजूद नवाब मलिक को मिला टिकट

बीजेपी द्वारा लगातार नवाब मलिक पर दाऊद इब्राहिम से रिश्तों का आरोप लगाए जाने के बावजूद, अजित पवार ने उन्हें मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया। अजित पवार ने इस फैसले का पूरी तरह से समर्थन किया और नवाब मलिक के लिए प्रचार करने भी पहुंचे। नवाब मलिक के नामांकन के आखिरी दिन, अजित पवार ने उनका नाम घोषित किया। वहीं, इस सीट से एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने सुरेश पाटिल को उम्मीदवार बनाया है।

“धर्म आधारित राजनीति नहीं चल सकती”

नवाब मलिक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका रुख पार्टी के खिलाफ पहले जैसा ही रहेगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “बटेंगे तो कटेंगे” वाले बयान का विरोध किया, और कहा कि धर्म आधारित राजनीति लंबे समय तक नहीं चल सकती। उन्होंने चुनाव आयोग से इस प्रकार की राजनीति के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग भी की।

“जेल में मदद की थी..”

जब नवाब मलिक से पूछा गया कि वह महायुति गठबंधन में शामिल अजित पवार का समर्थन क्यों कर रहे हैं, तो उन्होंने इसका साफ जवाब दिया। मलिक ने बताया कि जब वह जेल में थे, तब अजित पवार ने उनके परिवार की बहुत मदद की थी, और इसी कारण वह अजित पवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा, “अजित पवार मेरे नेता हैं और मैं उनके अलावा किसी को अपने गठबंधन में लीडर नहीं मानता।”

“मैंने पार्टी नहीं जॉइन की, किसी डर से नहीं”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर नवाब मलिक ने कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन वह एक नेता नहीं हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एनडीए का हिस्सा बनने का मतलब यह नहीं है कि उन्होंने पीएम मोदी की विचारधारा को स्वीकार कर लिया है। मलिक ने यह भी कहा कि उन्होंने अजित पवार की पार्टी को किसी डर से नहीं जॉइन किया है। उनका कहना था कि वह किसी से नहीं डरते और ऐसे आरोपों का सामना करने के लिए वे कभी समझौता नहीं करेंगे।