TMC के चुनावी नारे पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, बोले- अब बेटी की विदाई का वक्त आ गया है

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 21, 2021
narottam mishra

भोपाल। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां एक्शन में आ गई है। जिसके चलते सबसे ज्यादा BJP और TMC के बीच टकराव चरम पर है। इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। गृहमंत्री ने पश्चिम बंगाल के 24 परगना में बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर हुए हमले पर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।

बंगाल की जनता मन बना चुकी है कमल खिलाने का

गृह मंत्री ने कहा कि, इस तरह के हमले ममता दीदी की बौखलाहट दिखाते है। ममता दीदी सोचती है कि हिंसा से बंगाल के बीजेपी के कार्यकर्ता डर जाएं। जो हमले ममता बनर्जी करवा रही है इनसे भाजपा के कार्यकर्ता नहीं डरने वाले है। बंगाल की जनता मन बना चुकी है बंगाल में कमल खिलाने का।

TMC के नए चुनावी नारे पर नरोत्तम मिश्रा का बयान

साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद को बंगाल की बेटी बताने वाले बयान पर भी गृह मंत्री ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि, बंगाल की जनता दीदी को जानती है, इस चुनाव में अब बेटी की विदाई का वक्त आ गया है।

ABP सी वोटर्स के सर्वे में बंगाल में भाजपा को मिल रहे बहुमत

डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, बंगाल में बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनना आने वाले विधानसभा चुनावों में तय है। साथ ही उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष पद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर कहा कि, पिछले सत्र में परंपरा हमने नहीं तोड़ी थी कांग्रेस ने तोड़ी थी। उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिए जाने की परंपरा पुरानी थी जिसे कांग्रेस ने तोड़ा। उपाध्यक्ष कौन होगा यह मुख्यमंत्री जी और संगठन तय करेंगा। भारतीय जनता एक परिवार की पार्टी नहीं बल्कि संगठन की पार्टी है।