नरोत्तम मिश्रा का ममता पर हमला, बोले- भगवानों में विभाजन चाहती है ममता

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 28, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह और जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, गृह विभाग पुलिस रेगुलेशन 72 में संशोषण करने जा रहा है। पहले Asi को SI का प्रभार दिया जाता था, लेकिन अब कॉन्स्टेबल को हेड कांस्टेबल का प्रभार दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि, मार्च तक मूल रूप देनें जा रहे है।

नरोत्तम मिश्रा ने आगे जवानों को कोविड मेडल देंने के संबंध में कहा कि, जवानों को कोविड मेडल देने पर निर्णय हुआ है। जवानों को मार्च तक मेडल दिए जायेंगे। साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, अंग्रेजो वाली मानसिकता है ममता बनर्जी की। पहले हिन्दू मुस्लिम को लड़ाते रहे, अब अब भगवानो में विभाजन चाह रही है। कैसे दुर्गा पूजन पर रोक लगाई थी, एक वर्ग की तुष्टिकरण की राजनीति के लिये कह रही है अब हिंदुत्व याद आ रहा है बंगाल के लोग सब समझ रहे है।

आगे नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कल से बंगाल दौरे पर हूँ आज बंगाल जाऊंगा। अमित शाह पहले ही कह चुके थे कि, चुनाव आते आते अकेली पड़ जाएंगी तृणमूल कांग्रेस तिनके की तरह उड़ रही है।

आदिवासी क्षेत्रों में कांगेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक के दौरे पर गृह मंत्री ने तंज कस्ते हुए कहा कि, बिसाहू लाल को किसने मंत्री नही बनने दिया।
इनकी नज़र वोटो में ही हैं, आदिवासी को वोटर न माने नागरिक तो माने, 15 महीने में इनके लिए क्या किया?

साथ ही गृह मंत्री ने मप्र में स्वर्ण आयोग बनाने की अटकलों पर कहा कि, इसको राजनीति ने न जोड़ा जाए। पहले भी आयोग था, उसी तरह आयोग बनेगा
बीजेपी चुनाव में ध्यान में रखकर निर्णय नहीं लेते। 370 हटी राममंदिर शिलान्यास हुआ तो कहाँ चुनाव था? सबका साथ सबका विकास।