नगर पालिका ने किया स्वच्छता रैली का आयोजन, नशा त्यागने के लिया किया जागरूक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 30, 2021

सारंगपुर(कुलदीप राठौर)


भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत नगर पालिका सारंगपुर में मुख्य नगर पालिका विनोद कुमार गिरजे के निर्देशानुसार आम नागरिकों को  जागरूक करने के उद्देश्य से नगर के मुख्य चौराहों बस स्टैंड आदि स्थानों पर स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया रैली में रहवासी इलाकों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रैली के माध्यम से आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं लोगों को गीला सूखा कचरा अलग करने व नगर पालिका सारंगपुर को नंबर वन बनाने के संबंध में संदेश पहुंचाया गया एवं नागरिकों को अपने आसपास अपने वार्ड अपने घरों अपने शहर में साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने एवं नगर सारंगपुर को नंबर वन बनाने की अपील की गई साथ ही  मद्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर लोगो को नशा छोड़ने हेतु जागरूक किया गया नशे से समाज मे विनाश होता है

नगर पालिका ने किया स्वच्छता रैली का आयोजन, नशा त्यागने के लिया किया जागरूक

बीमारिया बढ़ती है नशे के आदि लोगो को नशा त्यागने हेतु जागरूक किया गया। उक्त रैली में नोडल अधिकारी दिनेश श्रोतीय स्वच्छता शाखा प्रभारी सतीश कण्डारे राजकुमार गिरजे शादाब खान, दरोगा तरुण दावरे ,जितेंद्र भेरवे मनीष गिरजे गोवर्धन सोलंकी, आनंद झाबरोलिया सचिन जाधव कल्पतरु ग्रामोद्योग समिति के सदस्य उपस्थित थे।

नगर पालिका ने किया स्वच्छता रैली का आयोजन, नशा त्यागने के लिया किया जागरूक