मुंबई: नौसेना के पूर्व अधिकारी से मारपीट मामले में 6 लोग गिरफ्तार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 12, 2020
navy officer

मुंबई: मुंबई में नौसेना के पूर्व अधिकारी से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले समता नगर पुलिस ने शिवसेना के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक शिवसेना का शाखा प्रमुख कमलेश कदम भी है।

घटना के बारे में नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा ने बताया कि करीब 8-10 व्यक्तियों ने मुझपर हमला किया और मुझे पीटा। इससे पहले मैंने जो संदेश फॉरवर्ड किया था, उसके लिए मुझे धमकी भरे कॉल आए। मैंने अपनी पूरी जिंदगी देश के लिए काम किया है. इस तरह की सरकार का अस्तित्व नहीं होना चाहिए।

शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा नौसेना के पूर्व अधिकारी को पीटने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शिवसेना के कार्यकर्ता नेवी के पूर्व अफसर को घसीटते हुए उनके घर से बाहर लाए और बुरी तरह से पीटते हुए दिख रहे हैं। दरअसल, बताया जा रहा है कि नौसेना अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ऐसी तस्वीर व्हाट्सऐप पर फॉरवर्ड की थी, जिससे छेड़छाड़ की गई थी।