Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana: आज 83 लाख से अधिक किसानों को मिलेगी दूसरी किस्त की सौगात, खाते में आएगी इतनी राशि

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 14, 2025

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए आज का दिन बड़ी राहत लेकर आ रहा है। गुरुवार, 14 अगस्त 2025 को प्रदेश के लगभग 83 लाख किसानों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता की दूसरी किस्त (वर्ष 2025-26) जारी की जाएगी। यह राशि किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर की जाएगी, जिससे उन्हें खेती के खर्च और अन्य जरूरतों के लिए आर्थिक सहारा मिलेगा।

किसानों के खातों में दूसरी किस्त आज जारी

बलराम जयंती के अवसर पर मंडला में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव एक क्लिक से इस सहायता राशि को किसानों तक पहुंचाएंगे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक इस योजना के जरिए किसानों को कुल 17,500 करोड़ रुपये से अधिक का सीधा वित्तीय लाभ पहुंचाया जा चुका है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है।

पहले से पंजीकृत किसानों को मिलेगा लाभ

यह योजना सितंबर 2020 में शुरू की गई थी और इसका उद्देश्य किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता देना है। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से पूरी तरह अलग है। इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलता है, जो पहले से पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत हैं। इसका मतलब यह है कि पहले से रजिस्टर्ड किसानों को बिना किसी अतिरिक्त औपचारिकता के सीधे लाभ मिलता है।

फसल बीमा योजना से अतिरिक्त राहत

हाल ही में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भी बड़ी राहत मिली है। 11 अगस्त को केंद्र सरकार की ओर से मध्य प्रदेश के 14.28 लाख किसानों के बैंक खातों में लगभग 1,383 करोड़ रुपये की बीमा राशि भेजी गई। यह मुआवजा पिछले तीन वर्षों — 2023-24 (रबी सीजन), 2024 (खरीफ सीजन) और 2024-25 (रबी सीजन) में फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के रूप में दिया गया है। इन सभी राहत उपायों से किसानों को आर्थिक स्थिरता और खेती के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने में मदद मिल रही है।