श्रेष्ठ विचार ही सफलता का मुख्य आधार, मप्रपक्षेविविकं की गृह पत्रिका ऊर्जिका का विमोचन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 18, 2020

इंदौर। विचारों की शुद्धता एवं श्रेष्ठता ही मनुष्य जीवन में सफलता का मुख्य आधार बनती है। वैचारिक दक्षता बढ़ाने में पत्र, पत्रिकाएं, कविता, कहानी, साहित्य बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने यह बात कही। वे शुक्रवार को बिजली कंपनी की गृह पत्रिका ऊर्जिका का विमोचन कर रहे थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि पत्रिका की सामग्री पठनीयता व रचनात्मकता बढ़ाने के अलावा लक्ष्यों की आपूर्ति में सफलता दिलाएगी।

इस अवसर पर कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने कहा कि पत्रिका में प्रेरक जानकारी का समावेश किया गया है, ताकि अन्य कर्मचारी, पाठक भी नवाचार एवं सुधारवादी तरीके अपनाने की ओर अग्रसर हो। इस अवसर पर निदेशक मनोज झंवर, मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, अधीक्षण यंत्री भंडार एनसी गुप्ता, संयुक्त सचिव धर्मेंद्र पाटीदार, पवन जैन, मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी तरूण उपाध्याय आदि मौजूद थे। मप्रपक्षेविविकं के जनसंपर्क अधिकारी अवधेश शर्मा ने बताया कि उक्त पत्रिका शासन, कंपनी की प्राथमिकताओं के अलावा अभिरूचि व लेखन जागृति की भावना विकसित करने के साथ कर्मचारियों ,अधिकारियों के अच्छे कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रकाशित की जा रही है।