MP Weather Update: बदलेगा मौसम का मिजाज, कल इन जिलों में बारिश के आसार

Akanksha
Updated on:

भोपाल। मध्य प्रदेश का मौसम (MP Weather Update) लगातार अपने मिजाज बदलते जा रहा है। कभी गर्मी का एहसास होता है तो कभी कड़ाके की ठंड पड़ने लगती है। इसी कड़ी में अब प्रदेश का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। जैसे कि, आज एमपी (MP Weather Update) में तापमान में हल्की गिरावट रही साथ ही हवा का रुख उत्तरी और उत्तर-पूर्वी होने से वातावरण में कुछ ठंडक भी बढ़ी है। वहीं आशंका है कि, एक-दो दिनों में मौसम फिर करवट लेगा। कल कई जिलों में बारिश की भी संभावना जताई गई है।

ALSO READ: फसल बीमा: वादे से मुकरी शिवराज सरकार! किसानों को 7 हजार की जगह मिले 400 रुपये

मध्य प्रदेश (MP Weather Update) में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है। पिछले24 घंटे में नौगांव सबसे ठंडा रहा, यहां का तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मौसम केंद्र (weather station) की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा। प्रदेश के रीवा और शहडोल संभागों के जिलों में तापमान में गिरावट रही। साथ ही अगले 24 घंटों की बात करें तो बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है।

ALSO READ: Turmeric Benefits : इतनी लाभकारी है हल्दी, स्किन से जुड़ी सभी समस्या होगी खत्म, ऐसे करें इस्तेमाल

मौसम विभाग (Meteorological Department) के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है।

cityminimum temperaturemaximum temperature
नौगांव7
रीवा7.2
खजुराहो8
रायसेन8.8
ग्वालियर9.6
भोपाल1226.9
इंदौर13.227
ग्वालियर9.628.6
जबलपुर12.926.9
खरगौन33.8