Budget 2022: सांसद शंकर लालवानी ने बजट को बताया तरक्की का ‘बूस्टर डोज़’

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने Budget 2022(Shankar Lalwani on Budget 2022) को बेहतरीन बजट बताते हुए इसे तरक्की की रफ्तार बढ़ाने वाला बजट कहा हैं। और इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद भी दिया हैं।

उन्होंने कहा “सबसे पहले मा.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद। ये भारत के 135 करोड़ लोगों के सपनों और उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट है। खेती कर रहा किसान हो, स्टार्टअप शुरू करना चाह रहा युवा हो या नई तकनीक के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार भारत हो सभी का ध्यान वित्तमंत्री जी ने रखा है।

must read: Budget 2022: किसने कहा आम आदमी के लिए बजट में कुछ नहीं हैं? पढ़े यहां ये सब आपके लिए ही हैं

Budget 2022: सांसद शंकर लालवानी ने बजट को बताया तरक्की का 'बूस्टर डोज़'

400 नई वंदे भारत ट्रेनें, तेज़ी से हाईवे का निर्माण और रक्षा खरीद के लिए बजट में वृद्धि से देश सुरक्षित होगा, पहिए की रफ्तार आगे बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था भी तेज गति से आगे बढ़ेगी। बजट में मोटा अनाज वर्ष का उल्लेख बेहद महत्वपूर्ण है। इससे ये पता चलता है कि मा.प्रधानमंत्री जी भारतीयों के सम्पूर्ण स्वास्थ्य पर ध्यान देते हैं।

ऑर्गेनिक खेती पर ज़ोर एक बेहद शानदार कदम है और इससे भारतीय खेती में हानिकारक रसायनों की कमी होगी।”