MP News: बढ़ती ठंड के बीच मौसम ने ली करवट, इंदौर समेत इन शहरों में बारिश के आसार

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 1, 2021
Raining

भोपाल: बढ़ती ठंड के बीच मौसम (Weather) ने एक बार फिर करवट ली है. देशभर के कई राज्यों में बादल छाने लगे हैं. वहीं मध्यप्रदेश में भी इसका असर देखने को मिला है. मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने कहा कि, “बुधवार से प्रदेश में बारिश शुरू होगी. इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर समेत कुछ हिस्सों में तेज बारिश होगी, जबकि भोपाल में हलकी बारिश होने की आशंका है.”

यह भी पढ़े – MP News: एक्शन में शिवराज सरकार, अब बिना मास्क मिले तो लगेगा 500 का जुर्माना

पाइक साहा ने आगे कहा कि, बारिश की वजह से धुंध और कोहरा बढ़ सकता है. इसका असर करीब 3 दिसंबर तक दिखाई दे सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं, बारिश कम होने के बाद रात का पारा अचानक गिर जाएगा।