MP News : मंडला में दर्दनाक रोड हादसा, ट्रक-कार की भिड़ंत में 4 की मौत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 11, 2021
Accident News

MP News : मध्यप्रदेश के मंडला में बीते दिन देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि इसमें मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, NH-30 पर मनोहरी गांव में ट्रक से टक्कर होने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। ऐसे में घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया। जानकारी मिली है कि पुलिस ने तत्काल हादसे के स्थल पर पहुंच कर शवों को गाड़ी से बाहर निकाला।

दरअसल, सभी मृतक छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद मोती नाला थाना प्रभारी और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। दरअसल, हादसे में शामिल सभी मृतक किसी कार्यक्रम में शामिल होने कवर्धा से मंडला आए हुए थे। हालांकि अभी मोतीनाला पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।