MP News: 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में ये है सबसे स्वच्छ शहर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 24, 2021

भोपाल। देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है जिसके चलते अब मध्य प्रदेश की स्वच्छता रैंकिंग में सिंगरौली और छिंदवाड़ा नगर निगम सबसे आगे है। आपको बता दें कि, यह रैंकिंग सिर्फ 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की थी। इसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन को शामिल नहीं किया गया है। रैंकिंग में सिंगरौली को दो और छिंदवाड़ा को एक श्रेणी में सबसे ज्यादा अंक मिले हैं। नगर पालिकाओं की बात की जाए तो पांढुर्ना, पीथमपुर, नरसिंहपुर, खाचरौद काे अलग-अलग श्रेणी में पहला स्थान मिला। साथ ही नगर परिषदों की बात करें तो सैलाना दो और शाहगंज एक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रहे हैं।

ALSO READ: अगले माह इंदौर और उज्जैन में मौके पर जाकर निरीक्षण होगा- संजय दुबे

गौरतलब है कि, देश के स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रदेश सरकार ने तीन श्रेणियों में रैंकिंग देने की शुरुआत की है। जिसके चलते अब इन श्रेणियों में फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट (एफएसटीपी), मटेरियल रिकवरी फेसिलिटी (एमआरएफ) और कम्पोस्टिंग यूनिट शामिल हैं। बता दें कि, हर तीन महीने में निकायों की रैंकिंग की जाएगी। इसमें स्वच्छता के लिए बनाए गए इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच कर अंक दिए जाते हैं। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बीते गुरुवार को ‘स्वच्छता की बुनियाद’ अभियान के परिणाम घोषित किए।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के साथ अन्य विकास कार्यों में अच्छी रैंकिंग लाने वाले निकाय के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रमोशन में प्राथमिकता देने पर विचार किया जाएगा। साथ ही चेतावनी भी दी कि निकाय का काम सिर्फ स्वच्छता ही नहीं है। अन्य कामों पर भी उन्हें ध्यान देना होगा। बेहतर काम नहीं करने वाले निकायों में बदलाव भी किया जाएगा।