MP News: 27 फ़रवरी से सिंधिया का तीन दिवसीय दौरा होगा शुरू, इन कार्यकमों में होंगे शामिल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 23, 2021
jyotiraditya sindhiya

शिवपुरी- पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद सिंधिया 27 फरवरी से ग्वालियर मुरैना शिवपुरी गुना के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे सिंधिया ग्वालियर में 27 तारीख को पंचकल्याणक महोत्सव, रविदास जयंती, करा धाम आश्रम पटिया वाले बाबा मुरैना दर्शन एवं वार्षिक महोत्सव में शिरकत करेंगे जिसके पश्चात पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता जी के यहां शादी समारोह में उपस्थित होंगे पूर्व गर्वनर कप्तान सिंह जी सोलंकी और सांसद शेजवलकर के निवास पर सौजन्य भेंट करने जाएंगे शाम को 7:30 बजे मेला कार्यक्रम ग्वालियर में मेला ग्राउंड में सम्मिलित होंगे जिसके पश्चात शिवपुरी में बंसल न्यूज़ के पत्रकार फरमान अली जी के यहां शादी समारोह में शिरकत करेंगे रात्रि विश्राम शिवपुरी बांबे कोठी पर करने के पश्चात 28 फरवरी को सुबह 10:30 से 11:00 तक मुंबई कोठी पर जनसंपर्क कार्यक्रम में आने वाले आम जनता जनार्दन से मुलाकात करेंगे।

दोपहर 12:30 बजे म्याना में एस आई आर डी के इंस्टिट्यूट भूमि पूजन समारोह में हिस्सा लेंगे दोपहर 1:30 बजे तकनेरा मे 132 केवीए विद्युत सब स्टेशन का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 2:30 बजे गंगासरा में गौशाला भूमि पूजन करेंगे। शाम 4:00 बजे गुना सर्किट हाउस पर जनसंपर्क कार्यक्रम में उपस्थित जनता जनार्दन से मुलाकात करेंगे शाम 5:00 बजे संजय स्टेडियम में एस्ट्रो टर्फ भूमि पूजन को ट्रांसपोर्ट नगर के नामकरण श्रीमंत माधवराव सिंधिया समारोह में हिस्सा लेंगे। शाम 6:00 बजे संजय स्टेडियम में कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे तत्पश्चात 8:00 बजे एक शाम शहीदों के नाम लक्ष्मी गंज गुना में कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे रात्रि विश्राम गुना सर्किट हाउस में करेंगे।

सिंधिया 1 फरवरी को सुबह 10:00 बजे चेंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री गुना द्वारा आयोजित 102 फीट लंबे नेशनल फ्लैग लॉन्चिंग सेरिमनी में हिस्सा लेंगे। जिसके पश्चात 11:20 पर हनुमान टेकरी मार्ग स्वर्गीय सागर सिंह सिसोदिया पूर्व स्वतंत्रता सेनानी और विधायक के नामकरण समारोह में सम्मिलित होंगे। दोपहर 1:35 पर दो मेला बमोरी में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे इसके पश्चात भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे शाम 7:30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद भोपाल से उसी दिन दिल्ली के लिए प्रस्थान.