कमलनाथ का भारत माता की बदनामी वाला कृत्य माफी योग्य नहीं : डॉ. मिश्रा

Shivani Rathore
Published:

भोपाल : कमलनाथ के मीडिया को दिए गए बयान भारत माहान नही बल्कि भारत बदनाम है पर तीखी आलोचना करते हुये मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र बोले की कमलनाथ जी आप राजनीति करो, आप व्यक्तिगत आलोचना करो समझ में आता है।

आप सरकारो की आलोचना करो चलता है लेकिन अगर आप देश को बदनाम करने की कोशिश करोगे तो चल नहीं पाओगे कमलनाथ जी, भारत की महानता के बारे में आपके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। आपके विचार गुलामी की मानसिकता से ग्रसित हैं। दुनिया की नजरों में देश को नीचा दिखाना कांग्रेस और इसके नेताओं का पुराना चरित्र है।