MP: ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर पिछले दिनों गांजा तस्करी को लेकर बड़े आरोप लगाए गए है। ऐसे में एक बेबस पिता ने कलेक्टर जनसुनवाई में गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि अमेजन ने मेरे बेटे की जान ले ली। मेरे बेटे ने अमेजन सेजहर मंगाया था। ऐसे में जवान बेटे की जहर खाने से आत्महत्या हो गई। बेबस पिता ने अमेजन साइट को बन्द करने की गुहार लगाई है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि युवाओं की टोली भी अमेजन साइट के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय पहुंची है। इस दौरान उन सभी ने प्रदर्शन कर अमेजन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
ALSO READ: Vaccination अभियान में Indore फिर आगे, 2 वॉर्ड में 100 फीसदी लोगों ने लगवाया टीका










