MP News : भिंड में ताबड़तोड़ फायरिंग, SI और एक बदमाश गोलीबारी में घायल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 25, 2021
MP News

MP News : भिंड जिले के मालनपुर एरिया में बीते दिन पुलिस और बदमाश के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में एक बदमाश के पैर में लगी गोली तो दूसरी ओर SI को छर्रा लगा है। जब पुलिस को इस बात की सुचना लगी कि शैतान सिंह उर्फ अंकित पुत्र राजवीर सिंह भदौरिया ग्राम परौसा थाना गोरमी अपने एक साथ के साथ वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। ऐसे में एसपी मनोज कुमार सिंह, एएसपी कमलेश खरपरे के निर्देश पर टीम गठित की गई।

जानकारी के मुताबिक, रौन थाना प्रभारी उदय भान सिंह और साइबर सेल में पदस्थ SI शिवप्रताप ने दोनों बदमाशों का पीछा किया। ऐसे में जब दोनों बदमाशों ने पुलिस को पीछा करता देखा बाइक से भिंड सीमा से बाहर होने के लिए ग्वालियर की तरफ भागने लगे। लेकिन पुलिस ने पहले से ही मालनपुर में चेकिंग करना शुरू कर दी थी। इस चेकिंग को देख बदमाश इंडस्ट्रीज एरिया की ओर भागे। फिर यहां दोनों बदमाश एक खंडहर बिल्डिंग में छिपना चाहते थे।

लेकिन पुलिस से दोनों तरफ से घिरा देख बदमाशों ने बाइक छोड़कर एक गिट्‌टी के ढेर की ओट ली और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बता दे, करीब रात 11 बजे दोनों बदमाशों से पुलिस की सीधी भिड़ंत हुई। इस दौरान इस शॉर्ट एनकाउंटर में पुलिस की गोली बदमाश शैतान सिंह के पैर में जा लगी। इसके बाद शैतान सिंह व उसका साथी इंद्रजीत सिंह भदौरिया को दबोच लिया गया। पुलिस को मौके से बाइक, 12 बोर की अधिया और कारतूस बरामद हुए हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews