MP News: एक बार फिर चिंता का विषय बना कोरोना, आज सीएम शिवराज करेंगे अहम बैठक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 22, 2021

भोपाल। देश में एक बार फिर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते अब आज (सोमवार) को बढ़ते मरीजो की संख्या के मद्देनजर लॉक डाउन और कंटेनमेंट जोन को लेकर फैसला होगा। बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा कि, कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ना निश्चित तौर पर एक चिंता का विषय है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना के बढ़ते संक्रमण के विषय में समीक्षा बैठक लेंगे। समीक्षा बैठक के बाद ही हालातों को लेकर निर्णय लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि, आम जनता से अपील हैं कि, सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क जरूर लगाए। पिछले दो-तीन दिनों से लगातार इंदौर और भोपाल में कोरोना महामारी के तेजी से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।