MP

MP News: आज केंद्र की मंजूरी के बाद BJP लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट हो सकती है जारी, कई सीटों पर सिंगल नाम

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 29, 2024

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जल्द अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकता है। प्रदेश बीजेपी कमेटी ने कल प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव की ज्यादातर सीटों पर नामों की सूचि तैयार कर ली थी। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा यह सूचि दिल्ली में होने वाली केंद्र की बैठक में पेश करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, इस सूचि में कुछ सीटों पर सिंगल नाम होने की भी दावेदारी है। बता दें कि विदिशा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भोपाल सीट से पूर्व महापौर आलोक शर्मा का नाम सबसे आगे बतया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में ग्वालियर सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा जा सकता है। हालाँकि, इस बार बीजेपी कई सीटों पर नए चेहरों को मैदान में उतारना चाहती है।

’21 सीटों पर सांसदों को बदल सकती है बीजेपी’
MP News: आज केंद्र की मंजूरी के बाद BJP लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट हो सकती है जारी, कई सीटों पर सिंगल नाम

माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी लगभग 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को बदल सकती है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इस बार प्रदेश की 28 लोकसभा सीटों में से 21 पर बीजेपी अपने सांसदों को बदल सकती है। इनमे से 7 वह सांसद जिन्हे बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उतारा था और इनके अलावा 14 सांसदों की भी सम्भावना है।

‘महिलाओं के नामों में होगी बढ़ोत्तरी’

माना जा रहा है कि इस बार की सूचि में महिलाओं के नामों में बढ़ोत्तरी होगी। प्रदेश में लोकसभा सीटों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने की सम्भावना है। बता दें कि इस वक़्त मध्य प्रदेश में कुल 4 महिला लोकसभा सांसद और 3 महिला राज्यसभा सांसद हैं। माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मैदान में उतार सकती है।