MP News: प्रदेशवासियों के लिए खुशियों की सौगात, अब 100 नई जगहों पर मिलेगा 10 रुपये में खाना

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 26, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश के वासियों को आज एक नई सौगात मिलने वाली है, एमपी में अब 100 और जगहों पर गरीबों को महज 10 रुपये में खाना मिलेगा। जिसके लिए आज प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 100 नई रसोइयों का उद्धघाटन करने जा रहे है। ये रसोई दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के दूसरे चरण में बनायी गयी हैं। आपको बता दे कि, सीएम दोपहर बाद 3 बजे भोपाल के मिंटो हॉल से इन केन्द्रों का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री इंदौर, उज्जैन, मुरैना, धार और छतरपुर जिले के रसोई केन्द्रों पर कुछ लोगों से बात भी करेंगे।


सीएम शिवराज आज यानि 26 फ़रवरी को प्रारम्भ किए जाने वाले ये रसोई केन्द्र 52 जिला मुख्यालयों और 6 धार्मिक नगर मैहर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, अमरकंटक, ओरछा और चित्रकूट में खुलेंगे। इस कार्यक्रम को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह और नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया भी संबोधित करेंगे।

इसके साथ ही सीएम शिवराज इस रसोई योजना की निगरानी के लिए बनाये गये पोर्टल का भी लोकार्पण करेंगे। पोर्टल में रसोई केंद्रों की जानकारी, ऑनलाइन रसोई केन्द्रों और नगरीय निकायों को दान देने की सुविधा और रोज इस रसोइयों से कितने लोगों को खाना दिया गया, इन सब बातों की पूरी जानकारी होगी। साथ ही पोर्टल में एक डैशबोर्ड भी है, जिससे योजना की बेहतर समीक्षा हो सकेगी। इस योजना के सभी रसोई केन्द्रों को गूगल मैप पर भी टैग किया गया है। इससे रसोई केन्द्रों को आम नागरिक आसानी से ढूंढ सकेंगे।

वहीं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य ‘किसी जरूरतमंद की थाली-नहीं रहेगी खाली’ है। रसोई केन्द्र में सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खाना मिलेगा। एक थाली की कीमत 10 रुपये होगी। ये रसोई शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल के पास खोली गयी हैं। इससे शहर के गरीब लोगों के साथ ही गांवों से मजदूरी के लिए शहर आने वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकेंगे।

साथ ही उन्होंने बताया कि, दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत थाली में रोटी, मौसमी सब्जी, दाल और चावल दिया जाएगा। रसोई केन्द्रों की स्थापना के लिए 13 करोड़ 36 लाख रुपये एकमुश्त सहायता और 15 करोड़ 84 लाख रुपये का बजट दिया गया है।