MP

MP: पीड़ित परिवार से नेमावर मिलने पहुंचे कमलनाथ देंगे 25 लाख की सहायता

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 5, 2021

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज नेमावर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने आदिवासी परिवार के साथ घटी हत्याकांड दुर्घटना में पीड़ित परिवार से मुलाकात की और अपना शोक जताया है. उन्होंने पीड़ित परिवार से चर्चा कर हत्याकांड की पूरी जानकारी भी ली है.

पीड़ित परिवार ने उन्हें बताया कि “किस प्रकार पुलिस ने इस हत्याकांड पर शुरुआत में लापरवाही की , आरोपी खुलेआम घूमते रहे ,उन्हें पकड़ा तक नहीं ,उनसे पूछताछ तक नहीं की , किस प्रकार उनकी रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की गई ,किस प्रकार अपराधी को राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा.” वहीं पीड़ित परिवार को कमलनाथ ने आश्वासन दिया कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा ,हम चैन से नहीं बैठेंगे।वे चिंता ना करें ,दुख की इस घड़ी में मै और पूरी कांग्रेस आपके साथ खड़ी है ,आपको न्याय दिलाने में हम हरसंभव मदद करेंगे , मैं खुद इस घटना से दुखी व आहत हूं.”

MP: पीड़ित परिवार से नेमावर मिलने पहुंचे कमलनाथ देंगे 25 लाख की सहायता

पूर्व सीएम ने कहा कि “इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होना चाहिए ताकि आरोपियों को मिले राजनीतिक संरक्षण का खुलासा हो सके ,किस प्रकार की लापरवाही इस जघन्य हत्याकांड को लेकर बरती गई ,यह सब सच सामने आ सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.”