बंगाल में गरजे MP के गृहमंत्री, बोले- ममता की सरकार डूबता जहाज, इस बार खिलेगा कमल

Akanksha
Published:

भोपाल : भाजपा के संकटमोचक कहे जाने वाले मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता, शिवराज सरकार में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra) का एक बार फिर कद बढ़ा है। पार्टी ने गृह मंत्री पर फिर भरोसा जताते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के बाद नरोत्तम मिश्रा को पार्टी ने आगामी चुनाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल (West Bangal) की 48 विधानसभा सीटों का प्रभारी बनाया है। खास बात ये है कि पार्टी की तरफ से जिम्मेदारी मिलते ही नरोत्तम मिश्रा ने मोर्चा संभाल लिया है और 4 दिनों के बंगाल प्रवास पर पहुंच गए है।

मंगलवार को डॉ नरोत्तम मिश्रा ने वर्धमान जिले के बीजेपी कार्यकर्त्ताओं में ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने कहा ये अवसर है बंगाल में कमल खिलाने का। उन्होंने कहा कि “जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है, जो कश्मीर हमारा वो सारा का सारा है “. डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमने 370 हटाई, 35 A का प्रावधान खत्म किया, तीन तलाक खत्म किया। हम जो नारा बचपन में लगाते थे “कि सौगंध राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे” और हमने इस कसम को पूरा किया। समाज के ताने बाने को विकृत करने बाली सोच के लिए हमारी मध्यप्रदेश में लव जिहाद कानून लायी। उन्होंने कहा कि बंगाल में तृणमूल का तिनका नहीं बचेगा, ममता जी की सरकार डूबता जहाज है, इसलिए ये अवसर है बंगाल में कमल खिलाने का।