MP

MP उपचुनाव Exit Poll : ‘नाथ’ पर भारी पड़ा ‘कमल’, बरकरार रहेगा ‘शिव’ का ‘राज’

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 7, 2020

भोपाल : तीन नवंबर को मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए 28 सीटों पर मतदान सम्पन्न हुआ था और इसके नतीजे 10 नवंबर को जारी किए जाएंगे. हालांकि इससे पहले एग्जिट पोल के सर्वे में मध्यप्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है इस बात की जानकारी सामने आ गई है. एग्जिट पोल ने इशारा कर दिया है कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सत्ता बरकरार रहेगी और कमलनाथ को तगड़ा झटका लगा है.

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल ने भाजपा को जीत का प्रबल दावेदार बताया है. वहीं कांग्रेस को दूसरा स्थान दिया गया है. एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को 16 से 18 सीटों पर जीत मिलने की बात कही गई है. वहीं कांग्रेस को इस दौरान 10 से 12 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ेगा. वहीं अन्य को एक सीट मिलने का अनुमान है. पोल में भाजपा को 46 फीसदी तो वहीं कांग्रेस को 43 फीसदी वोट मिलने की बात सामने आई है.

MP उपचुनाव Exit Poll : 'नाथ' पर भारी पड़ा 'कमल', बरकरार रहेगा 'शिव' का 'राज'

आपको जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में मार्च 2020 में दिसंबर 2018 में बनी लगभग 15 माह की सरकार टूट गई थी. दिग्गज राजनेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से त्याग पत्र देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था. इसके बाद उनके समर्थित 22 विधायकों ने भी कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. ऐसे में मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई और प्रदेश में उपचुनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसके बाद कुछ और कांग्रेस विधायक भी भाजपा में शामिल हुए और कुछ विधायकों का निधन भी इस दौरान हो गया. ऐसे में प्रदेश में कुल 28 सीटों पर उपचुनाव होना तय हुआ.